© Information

©Kamal Asheesh All rights reserved. Content cannot be reproduced http://kamalasheesh.blogpost.in

© सर्वाधिकार सुरक्षित कमल, आशीष। आशीष कमल के इजाजत के बिना पुन: प्रकाशित नहीं की जा सकती।


Wednesday, September 28, 2016

मुझे नींद नहीं आती है रातों में

©Kamal Asheesh All rights reserved. Content cannot be reproduced http://kamalasheesh.blogpost.in

मुझे नींद नहीं आती है रातों में,
तुम ख्वाब बनकर आ जाया करो,
मैं सूर्य बनकर ढ़ल रहा हूँ अँधेरों में,
तुम चाँदनी बनकर आ जाया करो,
तुम बिन सूना-सूना सा है पराग मेरी जिन्दगी का,
भौंरा बनकर तुम गुनगुनाया करो,
छोड़ कर न जाओ इस हालात में,

हमसफर बनकर आ जाया करो,
अब तो जीवन की साँसें भी बुझने लगी है,
तुम धड़कन बनकर आ जाया करो।


©Kamal Asheesh All rights reserved. Content cannot be reproduced http://kamalasheesh.blogpost.in

Thursday, September 15, 2016

मैं वो खुशबू हुँ, जो तुम्हारे हर साँसों में घुल जाउँगा

©Kamal Asheesh All rights reserved. Content cannot be reproduced http://kamalasheesh.blogpost.in



कभी तुम्हारे ख्वाबों में आउँगा,
क़भी तुम्हारे यादों में आउँगा
,
मैं वो खुशबू हुँ, जो तुम्हारे हर साँसों में घुल जाउँगा।


कभी तुम्हारे पलकों पर आउँगा
,
कभी तुम्हारे होठों पर आउँगा
,
मैं वो धड़कन हूँ
जो तुम्हारे दिल में ही धड़कता जाउँगा।
क्योंकि
;
मिटा नहीं सकते तुम मुझे अपने जीवन के पन्नों से
,
मैं तो खुशीयों का शब्द हूँ
,
तुम्हारी हर मुस्कान और हर गम में नजर आउँगा।


कभी तुम्हारे सीने में आउँगा
,
कभी तुम्हारे कानों में आउँगा
,
जब भी मिलोगे किसी के गले से तुम
,
मैं आसूँ बनकर तुम्हारे पलकों से नीचे गीर जाउँगा।


कभी तुम्हारे पास नजर आउँगा
,
कभी तुमसे दूर नजर आउँगा
,
जब भी गुजरोगे तुम अपने घर की गलियों से
,
मैं हवा का झोंका बनकर
तुम्हारे बालों को बिखरा जाउँगा।
और

तुम
 जब रखोगे व्रत करवा चौथ का,
देखोगे नीले आसमान कोया दोनों जहाँन को,
मैं चाँद और सितारों में तुम्हें नजर आउँगा।


©Kamal Asheesh All rights reserved. Content cannot be reproduced http://kamalasheesh.blogpost.in