© Information

©Kamal Asheesh All rights reserved. Content cannot be reproduced http://kamalasheesh.blogpost.in

© सर्वाधिकार सुरक्षित कमल, आशीष। आशीष कमल के इजाजत के बिना पुन: प्रकाशित नहीं की जा सकती।


Monday, July 6, 2015

मेरी पलकों से प्यारी, हँसी है तुम्हारी

मेरी पलकों से प्यारी, हँसी है तुम्हारी
मेरी धड़कनों से प्यारी, खुशी है तुम्हारी
तुम्हारे बिना, वजूद नहीं मेरा
मेरी साँसो से प्यारी, जिंदगी है तुम्हारी
मेरी पलकों से प्यारी, हँसी है तुम्हारी
मेरी धड़कनों से प्यारी, खुशी है तुम्हारी
इबादत बन के, मेरे नस नस में तू ही समायी है,
मोहब्बत बन के, मेरी दुनिया में तूही तो आयी है,
करती है तू गुप्तगू, मेरी धड़कनों से
बादल बन के खुशीयों की, मुझपे तू ही तो छायी है
मेरी पलकों से प्यारी, हँसी है तुम्हारी
मेरी धड़कनों से प्यारी, खुशी है तुम्हारी
रोम रोम में बसी है, मेरी तू ही तो
होठों की हँसी है, मेरी तू ही तो  
तुम्ही से मेरे चेहरे की रौनक है
मेरी हर इबादत में है, तू ही तो
मेरी पलकों से प्यारी, हँसी है तुम्हारी
मेरी धड़कनों से प्यारी, खुशी है तुम्हारी
मेरी गजल से प्यारी, बाते हैं तुम्हारी
मेरी आरजू से प्यारी, मन्नते हैं तुम्हारी
जिंदगी नहीं मेरी, तुम्हारे बिना
दिल में मेरे धड़कती है, धड़कन तुम्हारी
मेरी पलकों से प्यारी, हँसी है तुम्हारी

मेरी धड़कनों से प्यारी, खुशी है तुम्हारी


©Kamal Asheesh All rights reserved. Content cannot be reproduced http://kamalasheesh.blogpost.in






©Kamal Asheesh All rights reserved. Content cannot be reproduced http://kamalasheesh.blogpost.in